March 13, 2025

उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा, बुधवार को सुबह रमपुरा पहुंची

Rudrapur, 14 February: उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष,और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा, बुधवार को सुबह रमपुरा पहुंची, जहां उन्होंने वरिष्ठ समाजसेवी छेदालाल पाल की दिवंगत माताजी श्रीमती प्रानी देवी पाल के ब्रह्मभोज कार्यक्रम में प्रतिभाग किया, और स्वर्गीय श्रीमती प्रानी देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की l इस अवसर पर श्रीमती शर्मा सहित कांग्रेस नेता अनिल शर्मा, पार्षद रवि पाल, अनंत राम पाल, राजू गुप्ता, विजय गुप्ता,गब्बर कोली, हरपाल सिंह, सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे l बाद में श्रीमती शर्मा रमपुरा स्थित चुन्नीलाल मंदिर के नजदीक वर्तमान पार्षद श्रीमती अंजलि कोली के आवास पर भी पहुंची, जहां उनके परिवार में राकेश कोली की दुखद मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुए परिजनों को ढाढस बंधाया l इस अवसर पर भी बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे l

रिपोर्टर: संजीव गाई

 

 

About The Author