March 12, 2025

बालकनी में दुल्हन को देख दूल्हा ने किया डांस- दूल्हे राजा का डांस वीडियो वायरल

बालकनी में खड़ी दुल्हन को देख अपना आपा खो बैठा दूल्हा, किया ऐसा डांस हक्के-बक्के रह गए लोग, बोले- भूलने में लग जाएंगे सात जन्म. कहा जाता है कि दूल्हे को शादी में जेंटलमैन की तरह रहना चाहिए, ताकि लोग उसे समझदार और मैच्योर समझे, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें समाज की इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता, वो तो बस अपने खुशी के हर पल को खुलकर जीने में विश्वास रखते हैं.

इस वीडियो में आप देखेंगे कि सफेद शेरवानी में सिर पर सेहरा लगाए दूल्हे राजा शाही बग्गी पर बॉलीवुड स्टार की तरह सॉन्ग ‘पीछे बाराती आगे बैंड बाजा, आए दूल्हे राजा..’ पर डांस कर रहा है. यह दूल्हा बालकनी में खड़ी अपनी दुल्हन को देख इतना उतावला हो गया कि उसने समाज की जरा भी परवाह नहीं की. वीडियो में देखा जा रहा है कि बग्गी पर मस्त होकर नाच रहे दूल्हे को आस-पड़ोस के लोग छत से देख रहे हैं. थोड़ी ही देर में दूल्हे के रिश्तेदार भी बग्गी पर चढ़ते हैं और उसके साथ-साथ डांस करने लग जाते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल रॉकस्टार दूल्हे राजा के डांस के वीडियो पर लोग कमेंट बॉक्स में अपने मिक्स रिएक्शन दे रहे हैं.

About The Author